सीएम के निर्देश, जहां कोरोना केस कम, वहां वैवाहिक आयोजनों पर न लगाएं अनावश्यक प्रतिबंध

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन की सख्ती ने लोगों के उत्साह को फीका कर दिया है| इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने साफ़ कर दिया है कि जहाँ संक्रमण कम है वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबन्ध न लगाया जाए|

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सलाह अनुसार वैवाहिक आयोजनों में संख्या संबंधी प्रतिबंध लगाया जाएं, परंतु जिन जिलों में प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए जाएं। मास्क न लगाने तथा कोरोना संबंधी अन्य सावधानियां न बरतने पर कुछ समय के लिए ‘ओपन जेल’ में रखा जाए। जो लोग ‘होम आइसोलेशन’ में हैं, उनके घर के बाहर तत्संबंधी सूचना प्रदर्शित की जाए, जिससे वे घर से बाहर न निकलें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News