ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना काल (Corona Period) में कांग्रेस ने (Congress) ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक के तरीके पर सवाल खड़े किये हैं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने ज़ूम (ZOOM) एप पर आयोजित वर्चुअल बैठक में शामिल होने से इंकार करते हुए कहा कि कलेक्टर, मंत्री और भाजपा नेताओं के साथ सर्किट हॉउस में मीटिंग कर सकते हैं तो फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक ऑनलाइन (Online) क्यों ? सामूहिक बैठक बुलाइए जिसमें पत्रकार और शहर के व्यापारियों के सभी प्रतिनिधिमंडल शामिल हों।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak)ने आज बुधवार को आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर से सवाल करते हुए ट्वीट किया कि जब भाजपा के नेता और मंत्रियों से सर्किट हाउस में जाकर कलेक्टर साहब आप मिल सकते हो तो फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक ऑनलाइन (Online) क्यों ? सामूहिक बैठक बुलाइए जिसमें पत्रकार और शहर के व्यापारियों के सभी प्रतिनिधि मंडल शामिल हों। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने लिखा कि शहर का निर्णय ज़ूम बैठक में नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें – अस्पताल के सफाईकर्मियों के पैरों में कोरोना प्रभारी मंत्री, बोले- धन्य हो आप
#शहर_का_निर्णय_zoom_बैठक_में_नहीं_हो_सकता
जब भाजपा के नेता और मंत्रियों से सर्किट हाउस में जाकर कलेक्टर साहब आप मिल सकते हो तो फिर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ऑनलाइन क्यों
सामूहिक बैठक बुलाइए जिसमें पत्रकार और शहर के व्यापारियों के सभी प्रतिनिधि मंडल शामिल हों।@dmgwalior @INCMP pic.twitter.com/oUzXMPxhiT— Praveen Pathak (@PRAVEENPATHAK13) April 21, 2021
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक(Congress MLA Praveen Pathak) के निर्णय के बाद कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में खड़ी हो गई और ग्वालियर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा सहित ग्वालियर पूर्व विधासभा के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री एवं भितरवार विधांनसभा से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव, डबरा से कांग्रेस विधानसभा विधायक सुरेश राजे ने कलेक्टर द्वारा आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ऑनलाइन बैठक का बहिष्कार कर दिया।