ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, सियासी हलचल तेज

Kashish Trivedi
Published on -
ज्योतिरादित्य सिंधिया

सीहोर, अनुराग शर्मा। मध्यप्रदेश में शिवराज सत्ता के स्थापित होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार की नीति एवं निर्देशों की आलोचना करती रही है। अब इस मामले में मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुणाल चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। सीहोर पहुंचे यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रति सहानुभूति जताई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि सिंधिया के बीजेपी में जाने से सिर्फ सिंधिया और उनके समर्थकों का दायरा बढ़ा है। जबकि बीजेपी का दायरा अपनी ही पार्टी में कम हो रहा है।

मीडिया से बात करते हुए कुणाल चौधरी ने प्रदेश में माफिया संरक्षण और पुलिस प्रशासन के रवैए पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी का कहना है कि प्रदेश में कहीं ना कहीं कानून का डर खत्म हुआ है। माफिया के संरक्षण में सरकार चल रही है। कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन का रवैया है इससे लगता है कि लचर व्यवस्था के कारण इस प्रकार की स्थिति हो रही है। कुणाल चौधरी ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है मध्य प्रदेश बलात्कार में नंबर वन है। लगभग 15 साल में 46 हजार बलात्कार महिला अत्याचार घटना मध्य प्रदेश में हुई है। कानून आप कितना ही बना ले। कानून की हमेशा बात चलती है। जिस प्रकार कड़ाई से अपराधियों में भय पैदा करने का काम होना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi