कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन, राहुल गांधी ने बताई बड़ी क्षति

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कांग्रेस सांसद राजीव सातव (MP Rajeev Satav) का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।  वे कोरोना पॉजिटिव आये थे नए तरह के इंफेक्शन के साथ जूझ रहे थे , पुणे के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजीव सातव (MP Rajeev Satav) के निधन पर दुःख जताया है और इसे बड़ी क्षति बताया है।

भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव (MP Rajeev Satav)का आज रविवार को कोरोना से निधन हो गया वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबियों में गिने जाते थे। 46 साल के सांसद राजीव सातव (MP Rajeev Satav) को 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे रिकवर भी कर रहे थे लेकिन नए तरह के संक्रमण साइटोमेगालो से जूझ रहे थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....