शिवराज सरकार के इस फैसले पर कॉंग्रेस ने जताई नाराजगी

भोपाल।

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि के आदेश को आगामी आदेश तक स्थगित करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि ऐसी विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा लिया गया उनके निर्णय वाकई निंदनीय है। हालाकि ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने शिवराज को निशाना बनाया है। सत्ता से हटने के बाद कांग्रेस लगातार शिवराज पर निशाना साधते रही है। अभी हाल के ही एक ट्वीट में कांग्रेस ने ट्वीट करके कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी पहुंचे विधायकों को निशाने पर लेते हुए ये कहा था कि जनता का लॉक डाउन 21 दिन बाद ख़तम हो जाएगा किंतु 22 जयचंद को जनता उम्रभर का लॉक डाउन देगी। वहीं एक ट्वीट में कांग्रेस ने कहा है कि जब पूजा कि थाली, आरती का दिया, मन्दिर का कलश और भगवान के फूल पर डंडे चलाने लगे तो तो समझ लेना चाहिए कि उस शासक का अंत निश्चित है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News