कोरोना ने डाला रंग में भंग, रंगपंचमी पर होने वाले आयोजन स्थगित

इंदौर।

देश विदेश में तबाही मचाने और डब्ल्यूएचओ(who) द्वारा महामारी घोषित होने के कोरोना को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी सचेत हो गई है। सरकार ने वायरस(virus) के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किए हैं। वायरस से फैलने वाले संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर शहर और जिले में रंग पंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर का इस वर्ष आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी के साथ शुक्रवार को होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन को भी निरस्त कर दिया गया है।

कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण को देखते हुए इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना(corona) के संक्रमण को देखते हुए आयोजकों ने रंग पंचमी(rang panchami) पर होने वाले गेर को निरस्त करने का फैसला किया है। वहीं एडीएम(adm) बी बी एस तोमर ने बताया कि सभी गेर आयोजकों से चर्चा उपरांत लोकहित एवं जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश की सरकार ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। यह आदेश कोरोना से फैलने वाले संक्रमण से बचाव के लिए दिया गया है।

कोरोना ने डाला रंग में भंग, रंगपंचमी पर होने वाले आयोजन स्थगित


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News