भोपाल में फिर कोरोना विस्फोट, एक साथ 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल।
मध्यप्रदेश (madhypradesh)की राजधानी भोपाल(bhopal) में कोरोना (corona) का कहर  थम नही रहा है। आज शनिवार सुबह फिर 38 नए कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मरीज़ मिले है। अबतक भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1260 पहुंच गई है,वही 40 लोगो की मौत हो गई है।वही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है और अबतर 272 की मौत हो चुकी है।

इससे पहले शुक्रवार को राजधानी में 44 पॉजिटिव मिले थे।इनमें मंगलवारा से 8, बागमुगालिया से 5 और इमामबाड़ा से 4 मामले हैं।वही जहांगीराबाद के बाद अब दूसरे इलाकों में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह ही में 19 कोरोना के मामले सामने आए थे। शुक्रवार में जो कोरोना पॉजिटिव मिले उनमें से ज्यादातर जाटखेड़ी के हैं। वहीं एक उच्च शिक्षा के अफसर भी इसमें संक्रमित पाए गए हैं। लगातार नए इलाकों तक संक्रमण का फैलना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बीते 15 दिनों में 474 नए मरीज मिले हैं। जबकि पिछले डेढ़ महीने में 700 मरीज मिले थे। नए इलाकों मिसरोद, जाटखेड़ी, ओल्ड सुभाष नगर, बरखेड़ा पठानी में तेज़ी से सक्रमण फ़ैल रहा है। वहीँ जाटखेड़ी-मिसरोद न्यू हॉट स्पॉट बन गया है। जहाँ दो सप्ताह में 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ पिछले पांच दिनों में जिले के इन इलाकों में ऐसे संक्रमण बढ़ा है। जहाँ 17 मई को 45, 18 मई को 45, 19 मई को 47, 20 मई को 48, 21 मई को 41 मामले सामने आएं हैं।

बता दे कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण 52 में से 50 जिलों में फैल चुका है। प्रदेश में शनिवार सुबह तक 6170 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें इंदौर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 2933 पहुंच गई है। भोपाल में 1260, उज्जैन में 525 और जबलपुर में कोरोना पॉजिटव की संख्या 199 पहुंच गई है 3089 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 2809 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News