भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना की स्थिति एक बार फिर से गंभीर होती जा रही है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फारूक अब्दुल्ला (farukh abdullah) के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (umar abdullah) ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके साथ ही अब्दुल्ला परिवार क्वारंटाइन हो गया है।
दरअसल उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव है। उनमें लक्षण दिखाई दे रहा है। जिसके बाद हम सब ने क्वॉरेंटाइन होना जरूरी समझा है। इसके साथ ही हमारे संपर्क में आए लोगों से हम सावधानी बरतने और टेस्ट करवाने की अपील करते हैं।
Read More: किसानों से गेहूं खरीदी के बीच शिवराज सरकार की मोदी सरकार से ये बड़ी मांग
बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने 2 मार्च 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मां ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं उन्होंने देश की जनता से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में आज संक्रमण के 56,000 मामले सामने आए। वहीँ 271 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आया है। जहां 30643 लोगों की पुष्टि हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5 लाख 40 हजार 720 पहुंच गई है।