किसानों से गेहूं खरीदी के बीच शिवराज सरकार की मोदी सरकार से ये बड़ी मांग

mp farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में न्यूनतम समर्थन मूल्य (minimum support price) पर गेहूं की खरीदी (Wheat procurement) शुरू हो गई है। इसके साथ ही साथ इस बार भी मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीदी रिकॉर्ड होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राज्य सरकार द्वारा 135 लाख टन के हिसाब से गेहूं खरीदी की तैयारी की गई है। जिसके बाद अब शिवराज सरकार (shivraj government) ने इस मामले में केंद्र सरकार से मदद मांगी है।

दरअसल मध्यप्रदेश में इस बार भी रिकॉर्ड गेहूं खरीदी की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश में पहले से ही पिछले साल खरीदी गेहूं से गोदाम भरे हुए हैं। जिसका अभी तक उठाव नहीं हो पाया है। अब इस मामले में राज्य सरकार चिंतित है। वहीं राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि गोदाम में रखे अनाज को केन्द्रीय पुल में लिया जाए और साथ ही साथ प्रदेश से गेहूं उठाव की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi