इंदौर।आकाश धोलपुरे
कोरोना(corona) से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर(indore) से बुधवार को राहत भरी खबर सामने आई। जहाँ संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरवाट दर्ज की गयी। बुधवार को जिले से 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव(positive) आई है जिसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3633 हो गयी है। वहीँ अबतक 145 लोगों की मौत हो चुकी है।
दरअसल बुधवार को 1123 सैंपलों की जांच की गयी थी। जिसमें से 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं बाकी लोगों की रिपोर्ट(report) नेगेटिव(negative) आई है। वहीँ अबतक 145 लोग इस महामारी(pandemic) से अपनी जान गवां चुके हैं हलाकि राहत की बात ये है कि अबतक कुल 2184 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिसमे बुधवार को 52 लगों को डिस्चार्ज किया गया।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को 889 सैंपलों की जांच की गयी थी। जिसमें से 31 लोग संक्रमित पाए गए हैं बाकी लोगों की रिपोर्ट(report) नेगेटिव(negative) आई थी। वहीँ 3 मरीजों के मौत की भी पुष्टि की गयी थी। जिसके साथ ही अबतक 138 लोग इस महामारी(pandemic) से अपनी जान गवां चुके हैं।