देवास/भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) से स्थिति बिगड़ती जा रही है। लगातार संक्रमण के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। वही कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) लगातार लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के दो पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है।
दरअसल 4 अप्रैल को इंदौर के मयूर हॉस्पिटल में एएसआई अशोक पटेल (ASI Ashok patel) की मौत हो गई है। अशोक पटेल कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। 52 वर्षीय अशोक पटेल बीएनपी देवास थाना में एएसआई पदस्थ है। कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवा देते देते ASI संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उनको इलाज के लिए इंदौर के मयूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वही 11 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Read More: रायसेन: मछली पकड़ने गए 3 नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत
इधर राजधानी भोपाल के बागसेवनिया में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कुंजीलाल सेन (kunjilal sen) का कोरोना से इलाज के दौरान 11 अप्रैल को निधन हो गया। कुंजीलाल सेन कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवा देते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही कोरोनावरियर्स कुंजी लाल सेन के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने शोक जताया है।
बता दें कि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। भोपाल में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके बाद भोपाल के कई इलाके को कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाया गया है। वहीं उन पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके साथ ही देवास में बड़े मामले सामने आने के बाद देवास कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए 9 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
भोपाल के बागसेवनिया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री कुंजीलाल सेन जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 11, 2021