रायसेन: मछली पकड़ने गए 3 नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है जहां तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। तीनों बच्चे नाबालिग बताया जा रहे हैं। बताया जा रहा है अहिरवार परिवार के तीन बच्चे दोपहर को मछली पकड़ने के लिए ग्राम बीजनहाई के पास गए हुए थे। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। परिजनों ने तालाब में जाकर देखा तो बच्चे डूबे हुए मिले। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

रायसेन के उदयपुरा थाना छेत्र के ग्राम विजन्हाई में तीन बच्चे दोपहर को घर से मछली पकडने के लिए तालाब गए हुए थे। जब देर शाम घर नही पहुँचे तो परिजन ढूंढते हुए तालाब पहुँचे। जहां बच्चें पानी मे डुबे दिखाई दिए पानी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर उदयपुरा पुलिस पहुंची और बच्चों को तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi