फिलहाल नहीं दिख रहे लॉकडाउन खत्म होने के आसार, PM से वीसी में सभी मुख्यमंत्री सहमत

भोपाल

प्रधानमंत्री (prime minister) नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने सोमवार monday को देशभर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) और गृह मंत्रियों (home ministers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। मोदी ने इस चर्चा के दौरान सभी राज्यों से 15 मई तक कोरोना संक्रमण से निपटने के बारे में उपाय और आगे के लिए सुझाव मांगे हैं जिनके आधार पर कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि सभी राज्यों को मिलकर इस संकट से निपटना है और कोशिश की जाए कि यह संकट गांवों तक ना पहुंचे ।पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री पर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। वहीं कई राज्यों ने केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई की लोकल रेल चलाने की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि क्वारेंटाइन एरिया को छोड़कर दिल्ली (Delhi) के सारे आर्थिक क्षेत्रों को खोल दिया जाना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (amrinder singh) ने कहा कि यह राज्य सरकार को तय करना चाहिए कि कौन से क्षेत्र रेड ग्रीन या ऑरेंज ऑन बनाए जाएं । हालांकि इस मौके पर सभी राज्यों में एकरूपता इस बात को लेकर नजर आई कि लगभग सभी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News