डबरा, सलिल श्रीवास्तव। पुलिस और आबकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज चीनोर रोड स्थित वेयर हाउस के पीछे स्थित सिख युवक के डेरे पर दबिश देकर शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस के हाथ सफेद शराब की लगभग 388 पेटी और सामान लगा है। जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए आंकी गई है यह पूरी कार्रवाई एडिशनल एसपी देहात जय राज कुबेर के नेतृत्व में अंजाम दी गई।
आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली की चीनोर रोड स्थित वेयर हाउस के पीछे गुरमीत सिंह का डेरा है। जहां पर बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है। सूचना पर एडिशनल एसपी (ASP) जय राज कुबेर के नेतृत्व में सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला आबकारी उपनिरीक्षक आमीन खान मय दल बल के डेरे पर पहुंचे। वहां पर भारी मात्रा में सफेद शराब की पेटियां दिखी पुलिस ने वहां से एक युवक गुरमीत को भी गिरफ्तार किया है।
Read More: मप्र के किसानों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 25 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ
मौके से पुलिस को शराब की बोतल पैक करने की मशीन और अन्य सामग्री भी मिली है। पकड़ी गई पेटियों की गिनती की गई तो आंकड़ा 388 के पास पहुंचा। जब्त शराब की कीमत लगभग 16 लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
आपको बता दें कि यह क्षेत्र में शराब बनाने की फैक्ट्री पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पूर्व में भी लगातार कार्रवाई होती रही थी पर पहली बार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। इस पूरी कार्रवाही में प्रकरण डबरा सिटी थाने में दर्ज किया गया है।
डबरा: शराब बनाने की फ़ैक्टरी पर पुलिस की दबिश, एक आरोपी सहित 16 लाख की शराब बरामद@dmgwalior @jdjsgwalior pic.twitter.com/rPzBsCwJRV
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 3, 2021