मप्र के किसानों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 25 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ

cg farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (Shivraj government) ने प्रदेश के किसानों (farmers) के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल किसानों के द्वारा खरीफ फसल के लिए लिए जाने वाले ऋण को चुकाने की तिथि 30 जून कर दी गई है। किसानों को 0% ब्याज दर पर सहकारी बैंक लोन देते है। अब प्रदेश की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (primary agricultural cooperatives) से लोन (loan) लेने वाले 25 लाख से ज्यादा किसान डिफाल्टर (defaulter) नहीं होंगे। इसके लिए सरकार ने ऋण अदायगी की अवधि बढ़ा दी है।

इसके अलावा किसानों पर ब्याज (interest on farmers) का बोझ न आए। इसके लिए सरकार ने अतिरिक्त ब्याज अनुदान (additional interest subsidy) देने का फैसला किया है। कोरोनाकाल में पहले से परेशान चल रहे किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ मिलता रहे। इसलिए यह कदम उठाया गया है। इस बार नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल करीब 14,500 करोड़ रुपये का ऋण खरीफ और रबी फसलों के लिए 25 लाख से ज्यादा किसानों को दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi