दतिया, सत्येन्द्र रावत। प्रदेश की तरह दतिया (Datia) जिले में भी जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) जारी है। जिसके चलते पुलिस जमीनी स्तर पर कर्फ्यू का पालन करवाने के हर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जनता कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए पुलिस अमले के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर का जायजा लेने निकले।
यह भी पढ़ें…दतिया : पुरानी रंजिश के चलते कलयुगी मामा ने भांजे को मारी गोली, हुई मौत
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश अंतरराज्यीय बॉर्डर सीमाओं उनाव, भांडेर, बिछौदना बार्डर का जायजा लिया। साथ ही बेवजह वहानो से अंतरराज्यीय सीमाओं से निकल रहे लोगों को समझाइश दी। वही बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मी को निर्देश दिए की बार्डर पर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जाएं। पुलिस व प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर जिले के सभी अंतरराज्यीय सीमाओं, नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। अब बगैर किसी भी अनुमति के कोई भी व्यक्ति न तो उत्तर प्रदेश की की ओर जा पाएगा और न ही वहां से म.प्र. की सीमा में आ पाएगा।सिर्फ मेडिकल सुविधा संबंधी या मरीज के लिए ही यह मार्ग खोला जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी में बताया कि यह सख्ती लगातार चलती रहेगी और कोरोना की चेन जब तक नहीं टूटेगी, तब तक आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस सभी नाकों पर और सीमा व प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी पहरेदारी कर रही है।