MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

छिंदवाड़ा में युवक युवती के शव मिले, कुल्हाड़ी और रॉड मारकर की गई बेरहमी से हत्या

Written by:Harpreet Kaur
Published:
छिंदवाड़ा में युवक युवती के शव मिले, कुल्हाड़ी और रॉड मारकर की गई बेरहमी से हत्या

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को आशंका है कि यह आनर किलिंग का मामला हो सकता है।

यह भी पढ़ें… 8 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी, दोस्त का पिता ही निकला आरोपी

जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के चावलपानी में युवक-युवती की कुल्हाड़ी और रॉड मारकर हत्या की गई है, दोनों के शव खेत में मिले है। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बता दें, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस लोगों से घटना की पूछताछ करने में जुटी है मामले की जांच-पड़ताल जारी है। जांच-पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।