डीजीपी विवेक जौहरी को राज्य शासन ने दी समझाइश, यह है पूरा मामला

VIVEK JOHRI

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में इन दिनों बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों (IPS Officers) के तबादले (Transfer) हो रहे हैं। वहीं डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ) द्वारा कई अफसरों के तबादले अधिकार क्षेत्र से बाहर किए जा रहे हैं। जिसके बाद गृह विभाग (Home Department) ने इस मामले में सख्ती का रुख अपनाया है। वही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मामले में डीजीपी विवेक जोहरी को पत्र लिखा है।

दरअसल अपर मुख्य सचिव गृह विभाग ने डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आईपीएस अफसरों के तबादले करने पर आपत्ति जताई है। वहीं डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि उन्हें आईपीएस अफसरों के तबादले करने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि डीजीपी अगर चाहे तो सरकार को प्रस्ताव भेज सकते हैं। जिस पर राज्य शासन निर्णय लेने के बाद आदेश जारी करेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi