डिजिटल उपकरणों से बढ़ रहे अपराध- एएसपी

अलीराजपुर// यतेन्द्रसिंह सोलंकी. बैंक एवं मोबाइल फोन के द्वारा होने वाली ठगी एवं अपराध आज की गम्भीर चुनौती बन चुकी है। जिससे हम साइबर तकनीकी के ज्ञान के माध्यम से ही बच सकते है। साइबर क्रान्ति ने जहाँ मानव जीवन को सरल एवं सुविधा जनक बनाया है वही जरा सी भुल एवं लालच से हम लोग ठगी का शिकार बन सकते है। यह बात एएसपी बिट्टू सहगल ने स्थानीय शासकीय कालेज में शुक्रवार 6 मार्च को साइबर अपराध एवं सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कही। एएसपी सहगल ने अपने संबोधन में छात्रो को चैटिंग मोबाइल बैंकिंग, सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाटसप एवं एटीएम कार्ड का सावधानी से प्रयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को जॉब अलर्ट एसएसएस, बैंकिंग धोखा धड़ी , आनलाईन शाॅपिंग, आनलाईन बैंकिंग से होने वाली परेशानियों एवं आर्थिक क्षति के बारे में अवगत कराया तथा सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक न करने की सलाह दी। इस प्रकार कोई भी समस्या आने पर तुरंत साइबर क्राईम पुलिस की सहायता लेने और संबंधित बैंक की सहायता लेने की सलाह उपस्थित छात्रों एवं अतिथियों को दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News