केंद्रीय मंत्री Scindia ने इंदौर को दी बड़ी सौगात, CM ने जताया आभार, 28 अगस्त से निजी विमान सेवा शुरू

जबलपर,संदीप कुमार। लंबे समय बाद एक बार फिर जबलपुर के लोगो का इंदौर के लिये उड़ान का इंतज़ार खत्म होने वाला है।दरअसल 28 अगस्त से इंदौर से जबलपुर सीधी फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है। यह उड़ान 28 अगस्त से शुरू होगी। इंदौर से प्रतिदिन फ्लाइट सुबह 7:45 मिनट पर रवाना होगी। सुबह 9:20 पर जबलपुर पहुंचेगी। वहीं, जबलपुर से फ्लाइट दोपहर 3:05 बजे पर उड़ान भरकर शाम 4:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

जबलपुर से सूरत के बाद अब शहर का इंदौर से भी हवाई सम्पर्क स्थापित होने जा रहा है। एक निजी विमानन कंपनी ने शहर से दो फ्लाइट चलाने का निर्णय किया है। इसके शुरु होने से इंदौर की कनेक्टिविटी के साथ ही मुंंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए उड़ान का विकल्प बढ़ जाएगा। सूत्रों के अनुसार विमानन कंपनी ने रुट सर्वे सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली है। तकनीकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने यानी अगस्त के दूसरे पखवाड़े से दो नई विमान सेवा की शुरुआत हो जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi