Thu, Dec 25, 2025

पत्नी से दुष्कर्म और उसकी हत्या से विचलित पति ने भी किया SUICIDE, 6 माह के बेटे की भी हुई थी मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
पत्नी से दुष्कर्म और उसकी हत्या से विचलित पति ने भी किया SUICIDE,  6 माह के बेटे की भी हुई थी मौत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता द्वारा दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या मामलें में एक और दुखद खबर ने सबको हैरान कर दिया, मृतक युवती के पति ने भी कर अपनी जान दे दी, सीहोर में स्थित अपने घर में पति ने आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि पति को जब से अपनी पत्नी के साथ पहले दुष्कर्म और फिर छह महीने के बेटे के साथ मौत की खबर मिली तब से पति विचलित था और शुक्रवार को उसने अकेले घर में मौका मिलते ही यह घातक कदम उठा लिया, पुलिस ने पति की मौत की पुष्टि की है।

अरब सागर साइक्लोन का असर, कुछ जिलों में बारिश और फिर बढ़ेगी ठंड

गौरतलब है कि रातीबड़ इलाके में एक महिला और बच्चे का शव मिलने के बाद जब जांच की गई तो चौकानें वाला मामला सामनें आया था, जिसमें पिता ने ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया था, पिता बेटी के डेढ़ साल पहले घर से भागकर शादी करने से नाराज था, पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को उस वक़्त अंजाम दिया जब बेटी के 6 महीने के बेटे की मौत हो गई थी और बेटी ने मदद के लिए पिता को बुलाया था, पिता बेटी के मृत  बेटे के शव को दफ़नाने के बहाने जंगल में ले गया और फिर उसने घटना को अंजाम दिया।