इंदौर।आकाश धोलपुरे
इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर कोरोना काल मे स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले CMHO डॉ. प्रवीण जाड़िया कम से कम 4 सप्ताह तक काम पर नही लौटेंगे। दरअसल, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते CMHO इंदौर लंबी छुट्टी पर चले गए है ऐसे में बिना किसी देरी के स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित कराने को लेकर निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र प्रसाद शर्मा जिला अस्पताल इंदौर को प्रभारी CMHO इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश की ओर से जारी आदेश के बाद इंदौर में अब नए CMHO कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग की अगुआई करेंगे। बता दे कि संकट काल के दौरान ये दूसरा मौका है जब डॉ. प्रवीण जाड़िया स्वास्थ्य लाभ हेतु अवकाश पर गए थे इसके पहले डॉ. माधव हसानी ने उनके स्थान पर कुछ दिन के लिए प्रभार सम्भाला था लेकिन वर्तमान में उन पर मास्क मामले को लेकर जांच जारी है लिहाजा, अब इंदौर के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी डॉ.एम.पी.शर्मा के हाथों में है।