एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, फडणवीस ने कहा- नहीं है सत्ता का लालच

Updated on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में चले आ रहे सियासी संग्राम ने बहुत बड़ी करवट ली है, जहां देवेंद्र फडणवीस की जगह एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। एकनाथ शिंदे शाम 7.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इसी दौरान फडणवीस ने सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा की।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था। विधान सभा चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी और प्रदेश में बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस दौरान उद्धव ने सत्ता के लिए बाला साहेब के विचारों को भी ताक पर रख दिया था।

प्रेस कांफ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं पीएम मोदी और अमित शाह का शुक्रगुजार हूं, फडणवीस मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बीजेपी ने बड़ी पार्टी होते हुए भी बड़ा दिल दिखाते हुए मुझे मुख्यमंत्री बनाया है।”

शिंदे ने दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में एक मजबूत सरकार देखने को मिलेगी। जिस तरह केंद्र सरकार महाराष्ट्र की मदद करेगी, उससे महाराष्ट्र का विकास तेजी से हो पाएगा।

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके साथ काम करने में समस्या आ रही थी। ये बात पार्टी की तरफ से उद्धव ठाकरे को बताई भी गई थी। उन्होंने कहा, “बीजेपी के साथ हमारा नेचुरल गठबंधन था। हम लोग बाला साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े तो सरकार की ओर से आखिरी में हिंदुत्व को लेकर कुछ फैसले लिए गए।”


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News