भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने राज्य सरकार (State Government) को 12 संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के तबादले (Transfer) निरस्त करने को कहा है| 8 अक्टूबर को यह तबादले किये गए थे| चुनाव आयोग ने कांग्रेस (Congress) की शिकायत के बाद राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि 8 अक्टूबर को जिन 12 संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किये हैं, उन्हें निरस्त किया जाए।
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर चुनाव के दौरान राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना की जरूरत है तो इसके लिए आयोग के पास नाम के पैनल भेजे जाएं ताकि आयोग पोस्टिंग के लिए नाम तय कर सके|
बता दें कि पिछले दिनों राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश के आचरण पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में शिकायत की थी, कांग्रेस की और आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद उप चुनाव वाले क्षेत्रों में किए गए ट्रांसफर की सूची सौंपी गई थी। जिसमें शामिल अधिकारियों के तबादलों को जल्द निरस्त करने की मांग की गई थी।
राप्रसे के इन अधिकारियों के हुए थे तबादले