ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ट्रैफिक थाने पहुंचकर चालान कटवाने वाले ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) प्रायश्चित (Atonement) करने आज रविवार को मुक्तिधाम (Muktidham) पहुंचे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने मुक्तिधाम में अपने हाथ झाड़ू लगाई, कचरा उठाया और फिर सेनेटाइजेशन भी किया। उन्होंने कहा कि मैंने गलती की तो उसका जुर्माना भरा और प्रायश्चित कर रहा हूँ।
गुरुवार को बिना हेलमेट पहने एक्टिवा चलाने के बाद गलती का अहसास होते ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने शनिवार को ट्रैफिक थाने पहुंचकर 250 रुपये का चालान कटवाकर एक उदाहरण पेश किया था इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने प्रायश्चित (Atonement) करने का भी संकल्प लिया था और आज रविवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) प्रायश्चित (Atonement) करने चार शहर का नाका मुक्तिधाम (Muktidham) पहुंचे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने चार शहर का नाका मुक्तिधाम में झाड़ू लगाई, अपने हाथ से कचरा और गंदगी उठाई, नालों के नीचे टाइल्स पर जमी काई को साफ़ किया और फिर सेनेटाइजेशन किया। ऊर्जा मंत्री के साथ उनकी टीम उनके समर्थक और नगर निगम के कर्मचारी भी थी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने इस मौके पर कहा कि मैंने गलती की उसका अहसास होते ही मैंने थाने जाकर खुद जुर्माना भरा रसीद कटवाई और अपराध की क्षमा के लिए मुक्तिधाम में श्रमदान किया। यहां मेरा पसीना निकला है ये प्रायश्चित का पसीना है मैंने बिना हेलमेट पहने एक्टिवा चलाकर जो अपराध किया था उसका पश्चाताप है मुझे। उन्होंने कहा कि यदि हम जैसे लोग ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो समाज में क्या सन्देश जाएगा।
प्रायश्चित करने मुक्तिधाम पहुंचे ऊर्जा मंत्री pic.twitter.com/pX9ZQor1mx
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 23, 2021