शिवपुरी, शिवम पांडेय। मौसम में अचानक आये बदलाव का असर खेती पर भी पड़ने लगा है। तेज होती धूप और गर्मीं के कारन फसलों (Crops) के लिए पानी की डिमांड बढ़ गई है लेकिन सरकार के अधिकारी अपने नियम को आधार बनाकर किसानों (Farmers) की परेशानी समझने को तैयार नहीं है। फसलें (Crops) सूखने से परेशान किसानों ने नहर में पानी छोड़ने की मांग करते हुए जिले के खनियाधाना देवखो चौराहे जैरा घाटी पर चक्का जाम (Chakka jaam) कर दिया।
ये भी पढ़ें – MP Board: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, जाने डिटेल्स
बुधना डैम की नहर का पानी ना खुलने से किसानों (Farmers) में आक्रोश बढ़ रहा है। आक्रोशित किसानों (Farmers) ने रविवार सुबह हाईवे पर चक्का जाम (Chakka jaam) कर दिया। किसानों (Farmers) ने देवखो चौराहे पर चक्का जाम (Chakka jaam) लगा दिया। किसानों (Farmers) का कहना है कि अगर हमारी फसल सूखती हैं, चौपट होती हैं तो हम क्या करेंगे? किसानों (Farmers) ने कहा कि हम चक्काजाम तभी खोलेंगे जब तक नहर में पानी नहीं छोड़ा जाता। फिलहाल खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ठाणे के स्टाफ के साथ चक्का जाम (Chakka jaam)स्थल पर पहुंच चुके हैं और किसानों को समझाइश दे रहे हैं।