बदमाशों ने CMO के घर के बाहर खड़ी कार को फूंका, घटना CCTV में कैद

सीहोर।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शुक्रवार-शनिवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने सीएमओ के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि मकान में लगा एसी और खिड़की का गेट भी चपेट में आ गया।सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।गनिमत रही कि उस समय कार में कोई मौजूद नही था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 3 बजे शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी की है।यहां बुधनी नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे के घर के सामने खड़ी कार में दो अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली की मकान में लगे एसी और खिड़की के गेट को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के समय सीएमओ ज्योति सुनहरे के साथ उनकी मां और तीन साल की बेटी घर में सो रहे थे। बुधनी टीआई संध्या मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News