पहली बार: कोरोना पॉजिटिव पर FIR, पुलिस का मानना, फुलप्रूफ प्लानिंग कर शहर में की घुसपैठ

ग्वालियर।अतुल सक्सेना

पिछले दिनों दिल्ली(delhi) से ट्रक में बैठकर चोरी छिपे ग्वालियर(gwalior) आये कोरोना(corona) पॉजिटिव(positive) मरीज पर पुलिस ने FIR दर्ज की है और ये पहली बार हुआ है जब किसी मरीज पर ही FIR हुई हो। पुलिस का मानना है कि मरीज ने फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ शहर में घुसपैठ की और लोगों को खतरे में डाला।

बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल ये युवक दिल्ली से ट्रक में बैठकर ग्वालियर आया और चोरी छिपे घर में पहुँच गया। यहाँ ये 24 घंटे तक छिपा रहा। पुलिस का मानना है कि युवक ने फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ शहर में घुसपैठ की प्लानिंग की और कई लोगों को संक्रमण के खतरे में डाला। सीएसपी नागेंद्र सिंह के मुताबिक युवक को अंदाजा था कि उसकी तबियत बिगड़ रही है लेकिन वह दिल्ली से दबे पाँव शहर में आकर घर में छिप गया इतना ही नहीं उसकी लोकेशन पता नहीं चले इसलिए उसने अपना फोन भी बंद कर लिया और फिर बड़े नाट्कीय अंदाज में पुलिस के पास पहुँच गया। उसका सेम्पल पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने मरीज के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मरीज को लेकर दिल्ली से ग्वालियर आये ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर के साथ मरीज मुस्लिम युवक का नाम भी FIR में जोड़ा गया है। उधर अब युवक को दिल्ली से ग्वालियर लेकर आया ट्रक ड्राइवर अब बयान बदल रहा है। अब उसका कहना है कि उसने युवक को पुरानी छावनी में नहीं ट्रांसपोर्ट नगर में उतारा था और वहाँ उसे लेने के लिये पहले से ही कोई मौजूद था जो उसे लेकर चला गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News