इंदौर से 11 शहरों के लिए शुरू हुई उड़ान, “यदि तीसरी लहर नहीं आई तो विकसित होगी विमान सेवाएं” – अर्यमा सान्याल

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के औद्योगिक हब इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर से निर्मित हुई स्थितियों का असर शहर के अलग-अलग सेक्टर्स में देखने को मिला था, लेकिन अब कोरोना कि स्थिति कमजोर पड़ने से एक बार सभी सुविधाएं पटरी पर नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में शहर के देवी अहिल्या होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से देशभर के 11 शहरों में उड़ाने शुरू हो चुकी हैं।

ये भी देखें- जयवर्धन सिंह ने कसा तंज- “ऑक्सीजन की कमी नहीं हाजमोला के रिएक्शन से मरे होंगे लोग”


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar