Bird Flu से इस साल पहली मौत, 11 साल के बच्चे की मौत के बाद AIIMS स्टाफ आइसोलेटेड

बर्ड फ्लू

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बर्ड फ्लू (Bird flu) से मौत का मामला सामने आया है। हरियाणा के 11 साल के लड़के की दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में H5N1 वायरस से मौत हो गई। इसे ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ या ‘बर्ड फ्लू’ भी कहा जाता है। माना जा रहा है कि भारत में मनुष्य के बीच H5N1 ((H5N1 avian influenza)) का पहला मामला है, इसी के साथ देश में इस साल बर्ड फ्लू से हुई यह पहली मौत है। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की एक रिपोर्ट में H5N1 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नगर निगम के अकाउंटेंट के यहां लोकायुक्त का छापा, नगदी जेवर और बेहिसाब संपत्ति के सबूत मिले


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।