निर्वाचन आयुक्त की बड़ी बैठक, कलेक्टर्स-अधिकारियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के साथ पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी के बीच शिवराज सरकार (Shivraj government)  ने एक अन्य नियम में संशोधन कर दिया। अब पंचायत चुनाव तभी होंगे जब मतदाता सूची तैयार हो जाएगी। जिस वर्ष प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे, उसी वर्ष 1 जनवरी की स्थिति में मतदाता सूची तैयार होती है।

इस मामले में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural development department) ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 में संशोधन कर दिए हैं। जिसके बाद 1 जनवरी 2022 की स्थिति में केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा 5 जनवरी को मतदाता सूची तैयार की जाएगी। मतदाता सूची पर मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का आयोजन होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi