MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

GAIL को चाहिए मेडिकल स्टाफ, जानिए लास्ट डेट और सैलेरी

Written by:Atul Saxena
Published:
GAIL को चाहिए मेडिकल स्टाफ, जानिए लास्ट डेट और सैलेरी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने अपने एक अस्पताल के लिए भर्ती निकाली है।  GAIL ने उत्तर प्रदेश स्थित औरैया  धनवंतरी अस्पताल के लिए वैकेंसी निकाली है।  GAIL को इस अस्पताल के लिए पैथोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, विजिटिंग सोनोलिस्ट और एंडोक्रिनोलॉजिस्टचाहिए। इच्छुक उम्मीदवार GAIL की अधिकृत वेबसाइट gailonline.com पर विजिट कर सकते हैं।

GAIL ने पैथोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, विजिटिंग सोनोलिस्ट और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट  के सात पदों पर वैकेंसी निकाली है। प्रक्रिया 20 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 4 जनवरी 2022 है।

ये भी पढ़ें – श्रद्धांजलि और सियासत: सिंधिया ने किया रानी लक्ष्मीबाई को नमन तो भड़की कांग्रेस, छिड़का गंगाजल

यहां भेजें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ निर्धारित फॉर्मेट में अपना बायोडाटा 4 जनवरी 2022 तक recruitment.pata@gail.co.in पर भेज सकते हैं।  अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा शासहनक सक्सेना जीएम (एचआर)न्यू पॉलिमर भवन, गेल (इंडिया) लिमिटेड पाटा जिला औरैया उत्तर प्रदेश पर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें – नये साल के आगाज के साथ ही जेब पर भी पड़ेगा असर

ये है पद, वैकेंसी की संख्या और सैलेरी 

  • पैथोलॉजिस्ट के लिए 01 वैकेंसी है इसके लिए 90,000 रुपये प्रति महीने सैलेरी मिलेगी।
  • मेडिकल ऑफिसर के लिए 04 वैकेंसी है इसके लिए 74,000 रुपये प्रति महीने सैलेरी मिलेगी।
  • विजिटिंग सोनोलॉजिस्ट के लिए 01 वैकेंसी है इसके लिए 3500 रुपये प्रति घंटा मिलेगा।
  • एंडोक्रिनोलॉजिस्ट  के लिए 01 वैकेंसी है इसके लिए 4500 रुपये प्रति घंटा मिलेगा।