SBI में जनधन खाता धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 2 लाख रुपए तक का लाभ

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल/नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आपका भी जनधन खाता (Jandhan Account) SBI में है, तो अब खुश हो जाइए। क्योंकि भारतीय स्टेड बैंक अब जनधन खाता धारकों (Jandhan Account holders) को 2 लाख रुपए का फायदा दे रही है। जी हां अगर आपका जनधन अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) में है या फिर खुलवाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। एसबीआई (state Bank of India) ने ट्वीट कर कहा है कि यदि आप जनधन खाता खुलवाने (Opening of Jan Dhan account) के लिए इच्छुक है और ये खाता आप ‘एसबीआई रुपे जनधन कार्ड’ में खुलवाते है, तो एसबीआई (state Bank of India) आपको 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर (Accident insurance cover) देगी।

ये भी पढ़े- Murder : खाने में गरम रोटी नहीं परोसना पड़ा एक मां पर भारी, कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट (SBI Official Twitter Account) के जरिए बताया है कि, ‘सफलता के लिए खुद को सड़क पर लाने का समय आ गया है, SBI RuPay Jandhan कार्ड के लिए आज ही आवेदन करें।’ वहीं आगे की-हाईलाइट (Key highlight) के तौर पर लिखा है कि ‘एसबीआई रुपे जनधन कार्ड (SBI RuPay Jandhan Card) के लिए आवदेन करने पर अब आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर (Accident insurance cover) मिलेगा। जिसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप (Swipe card) करना होगा। जिसके बाद आप दुर्घटना बीमा कवर (Accident insurance cover) पा सकेंगे।’

जनधन खाता से मिलेगा ये लाभ

  • दुर्घटना बीमा कवर 2 लाख रुपये तक मिलेगा।
  • आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए आप 10,000 रुपये तक अतिरिक्त पैसे निकाल सकते है।
  • खाते के साथ मिलेगी फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा।
  • जनधन खाता खुल जाने से सभी सरकारी योजनाओं का पैसा आपको अपने खाते में मिलेगा।
  • वहीं डिपॉजिट करने पर आपको ब्याज भी दिया जाएगा।
  • खाते से पैसे निकलवाने के लिए रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। जिससे आप शॉपिंग भी कर सकेंगे।
  • इस खाते से आपको पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना, बीमा करवाने में आसानी होगी।
  • आप देश में कहीं भी कभी भी पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकेंगे।
  • जनधन खाते के जरिए अब आप अपना पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन आदि योजनाओं के खाते भी खुलवा सकते है।
  • खाता धारक की मृत्यु के बाद 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर मिलेगा। जिसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेगी।

जनधन खाता खुलवाने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट, यदि है तब लगेगी
  • वोटर आईडी
  • मनरेगा से जारी जॉब कार्ड
  • पैन कार्ड
  • केंद्र या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज जो आपके लिए उपयोगी हो।

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News