अशोकनगर/अलीम डायर
देशभर से आ रही टिड्डी दल की घुसपैठ की खबरों में आज मुंगावली क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। मुंगावली तहसील अंतर्गत आने वाले भारतपुरा और गुनेरू बमोरी गांव में टिड्डी दल को देखा गया है। यह काफी बड़ी तादाद में आसमान में उड़ते नजर आए। लगभग लाखों की संख्या में टिड्डी दल देखकर किसानों में चिंता की लकीरें देखी जा रही है।
हालांकि टिड्डी दल द्वारा क्षेत्र में अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं आई है लेकिन यह भारी तादाद में आसमान में उड़ते नजर आ रहे हैं और उत्तर से पश्चिम की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुधवार सुबह से ही टिड्डी दल ने जिले के कई हिस्सों में दस्तक दी है। सुबह चंदेरी में भी भारी तादाद में आसमान में उड़ते हुए देखे गए थे, इसके बाद यह मुंगावली क्षेत्र की ओर आ गए। इसे लेकर किसानों ने इनके हमले से बचाव के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। इनको भगाने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहा है तो इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। अब देखना यह है के यह टिड्डी दल क्षेत्र में किसानों की फसलों को कितना नुकसान पहुंचाते हैं या हवा के रुख के जरिए उड़ते हुए चले जाते हैं।