तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Pooja Khodani
Published on -
कैप्टन वरुण

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर हादसे  (Tamil Nadu Helicopter Crash)  में घायल हुए  ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है।इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) के निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हुआ है। हेलिकॉप्टर हादसे में हुई चोटों के वजह से आज सुबह उनकी मौत हो गई।

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, इलाज के दौरान तोड़ा दम

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया. 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 सेना जवानों का निधन हो गया था। हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे, जिनका वेलिंग्टन अस्पताल में इलाज चल रहा था।  बेंगलुरु और पुणे के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे थे, वही सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग उनके लिए दुआएं कर रहे थे,लेकिन आज बुधवार सुबह वे आखिरकार जिंदगी की जंग को हार गए और उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।

वाराणसी में शिवराज: संकट मोचन मंदिर में गाई सीता-राम धुन, पौधरोपण भी किया

बता दे कि कैप्टन वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था और वे यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। उनकी उम्र 42 साल थी और उनके पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे। वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुम्बई में नेवी में हैं और उनकी पत्‍नी गीतांजली एक बेटा रिद रमन और बेटी आराध्या है। वरुण ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News