GST Council Meeting: क्या टैक्स फ्री होगी कोरोना की वैक्सीन और दवाइयां, बड़ा फैसला संभव

Budget 2021 LIVE

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 8 महीने बाद आज होने जा रही GST Council की बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है। दरअसल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) करेंगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा संभव है। इसके अलावा बैठक में कोरोना महामारी से संबंधित दवाई, टीकाकरण और चिकित्सा उपकरणों पर GST दर कम करने और या फिर उन्हें जीएसटी से बाहर रखने पर भी बड़ा फैसला किया जा सकता है।

28 मई को होने वाली इस बैठक में कोरोना वैक्सीन को टैक्स में छूट देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। बता दें कि अभी वैक्सीन पर 5% GST टैक्स लगता है।वहीं कुछ राज्य द्वारा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को पूरी तरह से GST मुक्त रखने के सुझाव दिए गए थे। इसके अलावा कोरोना की दवा, वैक्सीन पर GST हटाने की बात पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया था कि अगर वैक्सीन पर से जीएसटी हटा दिया जाएगा तो दवा महंगी हो जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi