ग्वालियर चंबल बाढ़ : Koo ऐप पर सीएम शिवराज द्वारा दी जा रही पूरी जानकारी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भारी बारिश आफत बन गई है। ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्याेपुर सभी जगह भारी बारिश के कारण चंबल, क्वारी, महुअर, सिंध, पार्वती सहित तमाम नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टेट कंट्राेल कमांड सेंटर से लगातार रेस्क्यू और व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे Koo ऐप के माध्यम से लगातार सटीक जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।

बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री, अधिकारियों को निर्देश, एक भी चेहरे पर चिंता की लकीरें नहीं दिखें

मुख्यमंत्री ने Koo ऐप के माध्यम से कहा कि “गुना कलेक्टर ने बताया कि जिले में स्थिति नियंत्रित हो रही है। मैंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा से निपटने की तैयारी रखें जिससे असामान्य स्थिति होने पर उसका सामना किया जा सके। भोपाल ADRM श्री गौरव सिंह ने बताया कि गुना-ग्वालियर रेल सेक्शन बंद है। ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोई हानि नहीं हुई।”

Koo ऐप के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि “विजयपुर में करीब सौ लोगों को कल और बीस लोगों को आज बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मुझे विश्वास है आप लोगों के प्रयास सफल होंगे। सेना की भूमिका सदैव सराहनीय रही है। यह परीक्षा की घड़ी है। सभी अधिकारी युक्ति और बुद्धि से काम लेते हुए स्थिति को सामान्य बनाएँ।”

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में करीब 300 से ज्यादा गाँव की बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश के कारण रेल तथा सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हाइवे बंद हैं, ट्रेनाें काे भी झांसी हाेकर निकाला जा रहा है। वर्तमान स्थिति की जानकारी के मुताबिक 1400 लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, लेकिन सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ की 29 टीमें बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। सभी जिलाें के प्रभारी मंत्री कंट्राेल रूम में बैठकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इन हालातों से अवगत होने के लिए आप भी Koo ऐप से जुड़ सकते हैं और सीधे मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News