दमोह उपचुनाव के परिणामों को लेकर हाईकोर्ट का आदेश, नहीं होंगे जश्न और रैली

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की भयावह स्थिति के बावजूद दमोह उप चुनाव (Damoh by-election) हुए थे और जल्दी अब उनके परिणाम आने वाले हैं वही आगामी परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश में हाई कोर्ट (High Court) सख्त हो गई है जिसके चलते दमोह चुनाव के परिणामों पर किसी भी तरह का जश्न या रैली निकालने पर पूर्णतः हाईकोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है कोर्ट ने जीत के जश्न पर पूर्णतः रोक लगाते हुए मतगणना में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची का कोरोना से निधन, घर में शोक की लहर

दरअसल कोर्ट का मानना है कि दमोह उपचुनाव के बाद जीत की रैली होगी तो भीड़ जमा होंगी और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ेगी यह सब देखते हुए हाई कोर्ट ने किसी भी तरह के जश्न और रैली पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया है। वही मतगणना के समय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग होने के भी आदेश दिए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur