MP: उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को दी बड़ी राहत, आदेश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने एक बार फिर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने दस्तावेजों की अनिवार्यता संबंधी आदेश जारी किए। इसके मुताबिक यूजी (UG) और पीजी (PG) के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को सिर्फ टीसी (TC) और माइग्रेशन (Migration) देना जरूरी होगा।

दरअसल कॉलेज विद्यार्थियों से आय-जाति प्रमाण पत्र की भी मांग कर रहे थे। जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कॉलेज विद्यार्थियों से सिर्फ स्थानांतरण प्रमाण पत्र और माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मांग कर सकते हैं। विभाग ने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि विद्यार्थियों ने पहली कक्षा में अन्य प्रमाण पत्र जमा किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi