पुलिसकर्मियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ पर साधा निशाना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देने जा रहे हैं। जहां कई टीआई को अब एसडीओपी पर पदोन्नत (Prmote) किया जाएगा। इस मामले में आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने जानकारी दी है। दरअसल मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टीआई (TI) को एसडीओपी (SDOP) के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। जिस पर कार्य शुरू किया जाएगा।

आज से प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिस पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि दवाई भी और कड़ाई भी नीति का पालन मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। जहां आज 40000 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट (target) रखा गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोग गृह विभाग (home ministry) द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन (guideline) का उचित पालन करें। शारीरिक दूरी बनाकर रखे, मास्क का उपयोग करें। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैक्सीन (vaccine) आत्मबल देगा। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। इस नीति का पालन मध्य प्रदेश वासियों को करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi