गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- कमलनाथ होंगे वार्षिक, प्रदेश में भ्रम की स्थिति में कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (Bye election) में करारी हार के बाद मध्यप्रदेश (Madhya pardesh) में कमलनाथ (kamalnath) की गतिविधियों पर लगातार एक चर्चा बनी हुई है। वहीं कांग्रेसी खेमे में लगातार हो रही कार्रवाई को भी मध्यप्रदेश राजनीति में कांग्रेस की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 60,000 से अधिक वोट के हारने से कांग्रेस भ्रम की स्थिति में है।

दरअसल मंगलवार को मीडिया (Media) से चर्चा के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव में 60000 से अधिक वोटों से हारने के बाद प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद वह भ्रम की स्थिति में है। वही कमलनाथ (kamalnath) के नई दिल्ली से भोपाल पहुँचने के बाद उनकी गतिविधियों पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ कुछ दिनों में मासिक, फिर तिमाही और फिर वार्षिक हो जाएंगे। उपचुनाव के परिणाम कमलनाथ के लिए वाटरलू साबित ‌हो रहे हैं। जिस तरह कांग्रेस उम्मीदवारों की चुनाव में बड़े अंतर से हार हुई‌ उसको देखकर कमलनाथ जी अब कहीं भी नजर भी नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह दिग्भ्रमित है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi