MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IAS अधिकारी ने लगाया डॉ बेटी को लव-जिहाद में फँसाये जाने का आरोप- मामला दर्ज

Written by:Harpreet Kaur
Published:
IAS अधिकारी ने लगाया डॉ बेटी को लव-जिहाद में फँसाये जाने का आरोप- मामला दर्ज

Image for representation only. Photo: Shutterstock

डेस्क रिपोर्ट। गाजियाबाद दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी के. सारंगी ने अपनी बेटी को लव जिहाद में फँसाये का आरोप लगाते हुए जाने गाजियाबाद नगर कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। आईएएस अधिकारी का आरोप है कि उनकी इकलौती बेटी डॉ. हर्ष भारती सारंगी लव जिहाद में फंस गई और उसके साथ बड़ी साजिश के तहत मुस्लिम लड़के ने शादी की है। इसके पीछे युवक और इस साजिश में शामिल लोगों का मकसद धर्मांतरण करवाना है। इस मामले में दो संस्थाओं पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें… MP Weather : 3 सिस्टम एक्टिव, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 10 जिलों में बूंदाबादी की चेतावनी, येलो अलर्ट

आईएएस अधिकारी के. सारंगी ने पुलिस को की अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी यूक्रेन से एमबीबीएस करने के बाद 2016 में वापस भारत  लौटी थी। इसके बाद मेरठ के मवाना में रहने वाला युवक अब्दुल रहमान 2017 में उसके पीछे पड़ गया। अब्दुल लगातार उनकी बेटी का पीछा करता था और उसे परेशान करता था इसी बीच अब्दुल ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया, आरोपी ने पहले उनके बेटी को घायल किया और फिर सहानुभूति जताते हुए उसके साथ रहने लगा।  मौलानाओं ने भी उसका साथ दिया। इस बीच उनकी बेटी का गरम तेल से चेहरा जलाने का भी प्रयास हुआ ताकि वह किसी और से शादी ना कर सकें।

यह भी पढ़ें…. प्रेगनेंट एम्पलॉई से किया भद्दा मजाक, बॉस को चुकानी पड़ी भारी कीमत

मुस्लिम होने के बावजूद अब्दुल ने नवंबर 2018 में मंदिर में शादी रचाकर उसका पंजीकरण भी करवा लिया। बताया गया कि शादी के बाद अब्दुल युवती के साथ नोएडा में रह रहा था। इस पूरे मामले में दर्ज करवाई गई एफआईआर में आईएएस अधिकारी ने अब्दुल रहमान के साथ ही वैदिक हिंदू सभा गाजियाबाद के पदाधिकारी, आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ भी शिकायत करते हुए FIR  दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने इन संस्थाओं के दिल्ली के पदाधिकारियों को भी नामजद किया गया है।

आईएएस अधिकारी ने इस मामलें में कई गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि लव जिहाद की इस साजिश में उनकी बेटी ही नहीं कई अन्य लड़कियां भी फंसी हैं। लिहाजा पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई करे जिससे अन्य लड़कियों को सुरक्षित माहौल मिल सके और खुलकर सामने आकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवा सकें।