अहमदाबाद, डेस्क रिपोर्ट। भारत ने इंग्लैंड के साथ खेला गया चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच एक पारी और 160 रनों के बड़े अंतर से जीत कर टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4 मैचों की शृंखला 3 -1 से अपने नाम कर ली।
#TeamIndia win the fourth & final @Paytm #INDvENG Test & seal a place in the ICC World Test Championship Final! 👍👍
5⃣ wickets each for @akshar2026 & @ashwinravi99 in the second innings! 👌👌
Scorecard 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YgsoG5LIUW
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाये थे जिसका पीछा करते हुए इंगलैड पहली पारी में 205 रन ही बना सकी थी। इस तरह भारत को पहली पारी में 160 रनों की बड़ी लीड मिली। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 135 सिमट गई और भारत ने पारी और 25 रनों से मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें –SBI सहित कई बैंकों ने सस्ता किया होम लोन, जानिए किसे मिलेगा फायदा
C.H.A.M.P.I.O.N.S! 🏆 👏 🇮🇳#TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/i4KWDxx2Ml
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
भारत की इस जीत में अक्षर पटेल और अश्विन की बड़ी भूमिका रही दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 – 5 विकेट लेकर सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया। इंग्लैण्ड की तरफ से केवल डेनियर लॉरेंस ही 50 रन बना पाए मगर बाकी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।