भारत को सफलता, झुका EU, 7 यूरोपीय देशों में Covishield को मान्यता, ग्रीन पासपोर्ट में शामिल

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत की दलील और सख्त रवैये के बाद यूरोपीय संघ के साथ 7 देश सहित स्विट्जरलैंड ने गुरुवार को Covishield को मान्यता दे दी है। इसके साथ ही इसे ग्रीन पासपोर्ट (green passport) के लिए शामिल कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक भारत में कोविशील्ड की दोनों डोज लगा चुके लोग अब इन देशों में आ जा सकेंगे।

जिन देशों ने कोविशिल्ड को मान्यता दी है उसमें ऑस्ट्रिया, जर्मनी, आईसलैंड, आयरलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड समेत स्लोवेनिया,स्पेन, ग्रीस शामिल है। कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले यात्रियों को ग्रीन पास की अनुमति देने पर जर्मन दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश में स्वीकृत EU-अनुमोदित vaccine में covishield टीकाकरण सुरक्षा के प्रमाण के लिए उल्लिखित EU-अनुमोदित वैक्सीन के बराबर हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi