भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1990 बैच (1990 batch) के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस सैयद मोहम्मद अफजल (IPS Syed Mohammad Afzal) का दुखद निधन (Sadden Demise) हो गया है। लंबे समय से बीमार थे हालात बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर लाया गया था। लेकिन डॉक्टर उनको नहीं बचा सके। 1964 में जन्मे सैयद मोहम्मद अफजल बेहद विनम्र ईमानदार और जिंदादिल इंसान के रूप में जाने जाते थे । उनके दुखद निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) और पुलिस महानिदेशक वीके जौहरी (Director General of Police VK Johri) ने दुख प्रकट किया है।
बता दें कि साल 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व रजिस्ट्रार सैयद मुहम्मद अफजल (IPS Syed Mohammad Afzal) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति पुलिस पदक ( President’s Police Medal) से सम्मानित किया गया था। सैयद मुहम्मद अफजल को उनकी देश के प्रति भक्ति और ईमानदार सेवा के लिए दिया गया था। सैयद मुहम्मद अफ़ज़ल को उनकी सेवाओं के लिए विभिन्न पुरस्कार और पदक से सम्मानित किया गया है।
आईपीएस सैयद मोहम्मद अफजल (IPS Syed Mohammad Afzal) एक बेहतरीन गायक भी थे। उनके द्वारा गाया गया ‘सूरज की गर्मी’ मानो उनके अनुभव को साझा कर रहा हो।
https://www.youtube.com/watch?v=j9vgp7bLnwk
खबर अपडेट की जा रही है..।