नकली इंजिन ऑयल बनाकर बेचने वाले फ़र्म पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, संचालक गिरफ़्तार

पुलिस

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से नकली इंजिन ऑयल बनाकर बाजार में बेचने वाले की एक फर्म के संचालक पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के परिवहन नगर में जैन एंटरप्राइजेस नाम से संचालित ऑयल कंपनी पर हुई छापामार कार्रवाई में ये बात सामने आई कि नामी कंपनियों के इंजिन ऑयल को बाजार में भिजवाया जाता था। कैस्ट्रोल, सर्वो और हीरो सहित अन्य ऑयल कंपनियों के नकली डिब्बे और लेबल लगाकर हूबहू आली जैसा बनाया जाता है था।

जिसके लिए बकायदा मशीनरी का उपयोग किया जाता था। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद द्वारकापुरी पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने परिवहन नगर में जैन इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित किए जा रहे। आयल कंपनी पर पुलिस ने अचानक छापामार कार्रवाई करते वहां से शैलेंद्र जैन नामक संचालक को गिरफ्तार कर मौके से नकली ऑयल के कई ड्रम बरामद किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi