राम मंदिर मामले पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कांग्रेस पर किया हमला

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) आज गुरूवार को ग्वालियर पहुंचे।  उन्होंने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jaybhan Singh Pawaiya) के घर पहुँच कर पिताजी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।  कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। भाजपा महासचिव ने एक बार फिर कहा कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jay bhan Singh Pawaiya) के घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की, पवैया के पिताजी का पिछले दिनों निधन हो गया था। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि पवैया जी और मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं मैं परिस्थितियों के कारण पहले नहीं आ पाया था।  आज उनका दुःख बांटने आया हूँ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....