भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है| बीते दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हमला हुआ था, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे| इसके बाद से ही उनकी सुरक्षा बढाए जाने को लेकर मांग की जा रही थी|
दरअसल, 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले के वाहन पर हमला किया गया था, जब वह डायमंड हार्बर जा रहे थे। इस हमले के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार (Bullet Proof Car) से अपग्रेड किया गया। उनके पास पहले से Z श्रेणी की सिक्योरिटी थी। अब उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी मिलेगी।
कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने के बाद सोमवार को उनकी सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया| उनके पास वर्तमान में जेड श्रेणी की सुरक्षा है। अब उनकी सुरक्षा में बुलेट प्रूफ कार शामिल होने से अब उनकी सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकेगा| बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते दिनों जब जेपी नड्डा अपने दौरे पर गए थे, तब उनके काफिले पर हमला किया गया था| इस हमले में जेपी नड्डा सुरक्षित रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए थे| इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी हमला हुआ था| विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं और बंगाल में कमल खिलाने पूरी ताकत से मोर्चा संभाले हुए हैं|