कमलनाथ देंगे नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा? बीजेपी नेता ने कही ये बात, चर्चाओं का बाजार गर्म

Kashish Trivedi
Published on -
पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में उपचुनाव (byelection) के बाद से ही कमलनाथ (kamalnath) के इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी। अब लोकसभा चुनाव 2019 में हुए काले धन के लेनदेन मामले में अब एक बार फिर से कमलनाथ से इस्तीफे की मांग की जाने लगी है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 में हुए काले धन के लेनदेन मामले में सीबीडीटी (CBDT) की रिपोर्ट आने के बाद अब बीजेपी ने कमलनाथ से तत्काल ही नेता प्रतिपक्ष के पद का त्याग करने की मांग की है।

इस मामले में बीजेपी नेता हितेश बाजपई (Hitesh Bajpayee) का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक पद होता है और सीबीडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ एक भ्रष्ट आचरण वाले तंत्र के मुखिया हैं। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में हुए लेनदेन मामले के सूत्रधार ही कमलनाथ रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi