भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय विद्यालय (kendriya vidyalaya) में अपने बच्चों को प्रवेश कराने वाले इच्छुक अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल देश के सभी केंद्रीय विद्यालय (KV) में कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 1 अप्रैल 2021 यानी आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से लेकर 19 अप्रैल शाम 7:00 बजे तक किए जा सकेंगे।
दरअसल केंद्रीय विद्यालय मैं प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार खत्म होने वाला है। 1 अप्रैल से कक्षा एक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं दूसरी कक्षा उससे ऊपर भी क्लास के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी तारीख 8 अप्रैल से शुरू होगी। वही एडमिशन 19 अप्रैल तक कराए जा सकेंगे।
अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
https://kvsonlineadmission.co.in/
प्रवेश की पूरी प्रक्रिया देखने के लिए यहां क्लिक करें:
https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/04/mpbreaking-20210401032001585692.pdf
Read More: PM Kisan : आज से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, तैयारियां पूरी
वही प्रवेश से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें :
https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/04/mpbreaking-20210401031851771474.pdf
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 5 वर्ष, अधिकतम उम्र सीमा 7 वर्ष दूसरी कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 6 वर्ष-अधिकतम उम्र सीमा 8 वर्ष, तीसरी कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 7 वर्ष-अधिकतम उम्र सीमा 9 वर्ष, चौथी कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 8 वर्ष-अधिकतम उम्र सीमा 10 वर्ष और पांचवी कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 9 वर्ष-अधिकतम 11 वर्ष रखी गई है।
ज्ञात हो कि देश में कुल 1247 केंद्रीय विद्यालय जहां प्रवेश प्रक्रिया के बाद बच्चों को कैटेगरी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। वही सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी जबकि दूसरी सूची 30 अप्रैल को जारी होगी। चयनित सूची के आधार पर ही बच्चों के प्रवेश की शुरुआत शिक्षा के आधार के तहत आरक्षित कोटे से भरी सीटों के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश के क्रम के अनुसार की जाएगी।